शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2009

बादशाहत बचाने और पाने की जंग


आज कल दक्षिण अफ्रीका फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजवानी की तैयारियों में जुटा है। अगले साल का फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप यही दक्षिण अफ्रीकी धरती होना है । फुटबॉल के दीवानों की हलचल तेज होने लगी है । फ़िर भी क्रिकेट के मैदान खाली नहीं है बल्कि स्टेडियम खचाखच बारे हुए दिख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही यह टेस्ट कोई आम सीरीज़ नहीं है। इस सीरीज़ में मेहमान टीम की हार उनकी बादशाहत छीन लेगी वहीँ अगर जीत मेजवान की हुए तो वह टेस्ट का नया बादशाह बन जाएगा। पोंटिंग के कंगारुओं के लिए यह दौरा थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में शिकस्त देकर आई है। दक्षिणी अफ्रीका यदि अपने घर में हार भी जाता है तो शायद इससे मेलबोर्न में मिली सीरीज़ की जीत की खुशी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। स्मिथ की अगुवाई वाली यह पहली दक्षिण अफ्रीकी टीम है जिसने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज़ जीती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें